सुविवि- विश्व रंगमंच दिवस पर पत्रकारिता विभाग की ओर से होगा नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन

 सुविवि- विश्व रंगमंच दिवस पर पत्रकारिता विभाग की ओर से होगा नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन

उदयपुर। विश्व रंगमंच दिवस की पूर्व संध्या पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से मौलिक ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से शनिवार शाम को नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन किया जाएगा।

विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ कुंजन आचार्य ने बताया कि सुरेंद्र वर्मा द्वारा लिखित एवम शिवराज सोनवाल द्वारा निर्देशित मानवीय द्वंद्व की कहानी वाले नाटक ‘मरणोपरांत’ का मंचन शनिवार शाम 4:00 बजे सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय के दीनदयाल सभागार में किया जाएगा।

इस नाटक में रमेश नागदा एवं सचिन भंडारी मुख्य भूमिका निभाएंगे। इस अवसर पर विभाग के विद्यार्थियों द्वारा भी विभिन्न नाट्य प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह करेंगे जबकि मुख्य अतिथि अधिष्ठाता प्रोफेसर सीआर सुथार होंगे।

Related post