सुने मकानों में चोरी करने वाला शातिर नकबजन चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार
शहर की सविना थाना पुलिस ने सुने मकानों में चोरी के आरोप में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है.
थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि बजरंग नगर, पिकाॅक हिल्स, तितरडी निवासी प्रार्थिया द्वारा उनके घर में चोरी की घटना की रिपोर्ट दी गई जिसमे 23 हज़ार रूपये नकद, सोने चांदी के जेवर आदि अज्ञात चोर चुरा ले गए.
टीम द्वारा अनुसन्धान के दौरान तकनिकी व मुखबीरी की सहायता से प्रकरण में लिप्त अभियुक्त कन्हैयालाल उर्फ बाडिया निवासी लाल मगरी, सविना को चोरी की मोटरसाईकिल सहित गींताजली हाॅस्पीटल रोड से गिरफतार किया गया. पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से चोरी का वाहन मोटरसाईकिल व चुराया हुआ लेपटाॅप, सोने की अंगुठी, चांदी का कडा, दो चांदी की पायजेब बरामद किये गए.
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त आदतन चोरी व नकबजन होकर शातीर बदमाष प्रवृती का है। जिससे अन्य वारदातो के बारे में गहनता से पूछताछ की जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।
टीम सदस्यः- थानाधिकारी दलपत सिह, सीताराम उ.नि. प्रो., हेड कांस्टेबल सुरेष कुमार, राजेन्द्र, कांस्टेबल राजेष कुमार, भगवतीलाल, किषोर, रमेष कुमार