मुख्यमंत्री ने उदयपुर में की जनसुनवाई

 मुख्यमंत्री ने उदयपुर में की जनसुनवाई

दो दिवसीय यात्रा पर उदयपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार सुबह सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। मुख्यमंत्री ने करीब एक घंटे तक सर्किट हाउस परिसर में पहुंचे सैकड़ों परिवादियों को तसल्ली से सुना.

मुख्यमंत्री ने पूरी संवेदनशीलता के साथ परिवादियों को सुना, परिवेदनाएं ली और मौके पर ही मौजूद अधिकारियों से परिवेदनाओं के संबंध में तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए राहत के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला मुख्यालय और दूर दराज से पहुंचे आमजनों, शैक्षिक व कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों और अन्यजनों ने व्यक्तिगत मांगों के संबंध में परिवेदनाएं सौंपी।

इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ंिसंह डोटासरा, जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट, खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना, टीएडी राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, समाजसेवी लालसिंह झाला, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, आईजी प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास शर्मा व अन्य कई विशिष्टजन मौजूद थे।

विधायक शक्तावत के निवास पहुंचे मुख्यमंत्री:
सर्किट हाउस में जनसुनवाई उपरांत मुख्यमंत्री गहलोत शहर के न्यू फतेहपुरा स्थित वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेन्द्रसिंह शक्तावत के निवास पर भी पहुंचे। उन्होंने यहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्धजनों के साथ कुछ देर चर्चा भी की।

यहां पर भी मुख्यमंत्री ने पहुंचे परिवादियों को सुना और मौजूद अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ंिसंह डोटासरा, जिले के प्रभारी एवं राजस्व मंत्री रामलाल जाट, टीएडी राज्यमंत्री अर्जुनसिंह बामनिया, पूर्व केबिनेट मंत्री गिरिजा व्यास, राज्यमंत्री जगदीश राज श्रीमाली, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, समाजसेवी लालसिंह झाला, पूर्व सांसद रघुवीरसिंह मीणा, प्रो. दरियाव सिंह चुण्डावत, समाजसेवी भीमसिंह चुंडावत, पीयूष कच्छावा, शिवसिंह चौहान, पंकज शर्मा, दीपक सुखाडि़या, सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबसेडर डॉ. दिव्यानी कटारा, डॉ. मोहित नायक, नगर निगम उदयपुर व नगरपालिका भींडर के कई पार्षद, ग्रामीणजन व अन्य कई विशिष्टजन मौजूद थे।

Related post