ताइक्वांडो में साकेत सांवरिया ने जीता गोल्ड

 ताइक्वांडो में साकेत सांवरिया ने जीता गोल्ड

उदयपुर के मास्टर साकेत सावरिया ने 7-8 जनवरी को जयपुर में आयोजित 1st सब जूनियर केडेट राजस्थान स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2023 में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता.

उदयपुर ताइक्वांडो के महासचिव कुलदीप सिंह राव ने बताया कि साकेत ने कियोगी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर उदयपुर का नाम रोशन किया है.

कुलदीप सिंह राव ने बताया कि प्रतिस्पर्धा में उदयपुर के तीन खिलाडी लक्ष्य व्यास, साकेत सांवरिया ओर ऋतुराज सिंह राव का चयन हुआ. टीम के कोच हरीश सांवरिया थे.

स्वर्ण पदक जितने पर मास्टर साकेत को राजस्थान ओलंपिक संग के मुख्य सचिव अरुण सारस्वत और राजस्थान ताइक्वांडो के मुख्य सचिव सज़ाद खान ने आशीर्वाद और बधाई दी।

राव ने बताया कि जूनियर और सीनियर स्टेट चैंपियनशिप 15-16 जनवरी को अयोजित होगी.

Related post