डॉ लक्ष्यराज सिंह के निमन्त्रण पर सिटी पैलेस पहुंची साध्वी ऋतंभरा
साध्वी ऋतंभरा मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के आमंत्रण पर मंगलवार को सिटी पैलेस पहुंचीं। साध्वी ऋतंभरा के सिटी पैलेस आगमन पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने ऐतिहासिक दरबार हॉल में उनकी शाही अगवानी की।
मेवाड़ ने पैलेस के पंडितों के नेतृत्व में वेद-मंत्रों के उच्चारण के साथ प्राचीन परंपरानुसार साध्वी का अभिनंदन कराया। इस दौरान मेवाड़ और साध्वी के बीच करीब आधे घंटे तक विशेष बातचीत हुई। इस अवसर पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि इस भूमि पर आकर जो अनुभव हो रहा है वह शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। मुझे बहुत सुखी मिली और मैं लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के भावों को भी देखकर चमत्कृत हूं। निश्चित रूप से उज्जवल परंपरा का यह प्रसाद है, जो हमारी विचारधारा और सोच में आता है। हमें तो मेवाड़ पर गौरव होता है लेकिन लक्ष्यराजजी का तो यह रक्त है। ऐसे में यह तो अधिक गौरवान्वित होते होंगे।
डॉक्टर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि साध्वी ऋतंभरा का पैलेस में आगमन होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। आज निश्चित रूप से शब्दों की कमी महसूस हो रही है, लेकिन खुशी इस बात की है कि 1500 साल से मेवाड़ संत-साध्वियों के आदर-सत्कार की परंपरा का निर्वहन करता आया है और आज हमें जो सौभाग्य मिला है इसके लिए मैं कृतज्ञ हूं।
वात्सल्य सेवा समिति प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि सिटी पैलेस में अध्यक्ष प्रकाशचंद्र अग्रवाल, डिप्टी मेयर पारस सिंघवी, डॉ. जिनेंद्र शास्त्री, धारेंद्र सालगिया, सुनील व्यास, गोपाल कनेरिया, बंशीलाल खटीक, विमल अग्रवाल, राकेश मूंदड़ा, विक्रम अग्रवाल, अंजू सोनी, प्रतिमा अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे ।