कम्युनिटी फ्रिज में रख सकते है बचा हुआ भोजन, ज़रूरतमंद खुद निकाल के ले जाए बिना संकोच

 कम्युनिटी फ्रिज में रख सकते है बचा हुआ भोजन, ज़रूरतमंद खुद निकाल के ले जाए बिना संकोच

हाथीपोल स्थित अरवानाह स्क्वायर में रमज़ान के पवित्र महीने में न सिर्फ समाज के कमज़ोर वर्ग की सहायता बल्कि भोजन को व्यर्थ फैकने से बचाने की एक मुहीम शुरू की गई है. शॉपिंग सेंटर के ग्राउंड फ्लोर के बाहर एक बड़ा डीप फ्रिज रखा गया है जिसमे भोजन सामग्री कोई भी रख सकता है और कोई भी अपनी ज़रूरत के अनुसार ले जा सकता है.

अरवानाह स्क्वायर के हसन हामिद ने बताया कि “कम्युनिटी फ्रिज” समाज के कमज़ोर तबके की सहायता हेतु शुरू किया गया है, अपने घर का बचा हुआ खाना या कोई भी भोजन सामग्री यहाँ इस फ्रिज में रख सकते है. वहीँ जिसे भी ज़रूरत हो बिना किसी संकोच के अपनी ज़रूरत के हिसाब से ले जाए, बिना कोई सवाल जवाब.

इबादत, दान पुन्य, धेर्य और दृढ़ता के प्रतीक रमज़ान के पवित्र दिनों में यह समाज और मानव हित में एक छोटी पर प्रभावशाली पहल है.

Related post