पेसिफिक के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

 पेसिफिक के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज के बीबीए, बीकॉम तथा बीए जर्नलिस्म एवं मास कम्युनिकेशन विद्यार्थियों के दल ने देहरादून, मसूरी, हरिद्वार और ऋषिकेश के प्रसिद्ध स्थलों का शैक्षणिक भ्रमण किया। इससे विद्यार्थियों को ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व के इन स्थानों के बारे में जानने का मौका मिला।

हरिद्वार और ऋषिकेश न केवल भारतीय संस्कृति के लिए महत्वपूर्ण स्थल हैं, बल्कि इन स्थानों के सुंदर दृश्यों और शांति से भरे माहौल ने इन्हें एक प्रमुख पर्यटन स्थल बना दिया है। देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान तथा रॉबर्स केव जहां एक गुफा के अंदर बहता हुआ झरना और नदी है उसे देखना विद्यार्थियों के लिए बहुत रोमांचक रहा। मसूरी में मॉल रोड पर घूमते हुए विद्यार्थियों ने स्थानीय बाजार की विशेषताओं को जाना। यहां का केम्प्टी फॉल जो कि ऊंची चट्टान से गिरता है, उसके ठंडे झरने का छात्रों ने आनंद उठाया।

pacific

ऋषिकेश में देश की सबसे मशहूर रिवर राफ्टिंग में 16 किलोमीटर की दूरी नाव के जरिए पार करवाई गई। इस एडवेंचर को करने दुनिया के दूर-दूर से लोग यहां आकर रिवर राफ्टिंग करते हैं। ऋषिकेश  दौरे ने विद्यार्थियों को योग के महत्त्व को जानने का भी मौका दिया। उन्होनें योग और मेडिटेशन कराने वाले कई स्थानों का दौरा किया।

यात्रा के दौरान, विद्यार्थियों ने हरिद्वार के हर की पौड़ी और मंदिर में जाकर धर्म और आध्यात्मिकता का महत्व अनुभव किया तथा विशाल गंगा आरती के दर्शन भी किये।

प्रिंसिपल डॉ. अनुराग मेहता ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थी न केवल अपने शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि अपनी सोच और दृष्टिकोण में भी सुधार करते हुए लौटे हैं। भ्रमण करने गए दल का नेतृत्व डाॅ. प्रियंका चैधरी और डाॅ. हेमांगिनी आमेटा ने किया

Related post