लॉन टेनिस में  रॉकवुड्स हाई स्कूल रहा विजेता

 लॉन टेनिस में  रॉकवुड्स हाई स्कूल रहा विजेता

66वी लॉन टेनिस टूर्नामेंट (अंडर 17 और 19 छात्र वर्ग) के महाराणा प्रताप खेल गाँव उदयपुर में विगत 6 नवम्बर से 9 नवम्बर तक आयोजित किए गए। जिसमें अंडर-19 छात्र वर्ग में रॉकवुड्स हाई स्कूल ने चैम्पियनशिप जीती, वहीं अंडर 17 छात्र वर्ग में रॉकवुड्स हाई स्कूल उपविजेता रहा।

एकल प्रतियोगिताओं में कक्षा ग्याहरवीं विज्ञान वर्ग के मानवजीत सिंह राठौड़ पहला स्थान उदयपुर जिले में प्राप्त किया।

मानवजीत सिंह राठौड़ और अक्षुण पुर्बिया राज्य स्तर टूर्नामेंट के लिए चयनित किए गए है जो कि झुंझुनू में 20 नवम्बर से 24 नवम्बर तक आयोजित किए जाएँगे।

इस अवसर पर संस्था निदेशक दीपक शर्मा व प्राचार्या अंजला शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

Related post