रेस्टोरेंट में गुस कर संचालक और पर्यटक से मारपीट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार


शहर के अम्बामाता थाना पुलिस ने चांदपोल क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट में घुसकर पर्यटक व होटल मालिक के साथ मारपीट करने वाले 2 बदमाशो को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि चांदपोल हनुमान घाट पर स्थित यम्मी योगा रेस्टोरेन्ट में गुस कर बदमाशो ने रेस्टोरेंट मालिक विजेंद्र सिंह राठोड पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल होगया. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए.
घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। जिस पर ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, अभिषेक शिवहरे सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में रविन्द्र चारण थानाधिकारी अम्बामाता मय टीम द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए आसूचना के सहयोग से अभियुक्त मनीष निवासी कठार, गोगुन्दा हाल कोमी एकता नगर, ओड बस्ती, अम्बामाता, व रोशन निवासी हाजीपुर, बिदुपुर जिला वैशाली, बिहार हाल के-10, हरिदास की मगरी, अम्बामाता, को गिरफ्तार किया.