ऑल इंड़िया लाठी चैम्पियनशिप: रॉकवुड्स स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

 ऑल इंड़िया लाठी चैम्पियनशिप: रॉकवुड्स स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

2 ऑल इंड़िया लाठी चैम्पियनशिप 2023 में रॉकवुड्स स्कूल के छात्रों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पाँच स्वर्ण, एक रजत व दो कांस्य पदक अपने नाम किए।

भोपाल, मध्यप्रदेश में आयोजित ऑल इंड़िया लाठी चैम्पियनशिप 2023 में राजस्थान से 35 छात्रों ने भाग लिया। इसमें रॉकवुड्स स्कूल के 8 छात्र &छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में शिरकत की।

संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने बताया कि राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते सब जूनियर बालिका वर्ग में दिमित्रा श्रृंगी, अनन्या दाधीच ने स्वर्ण पदक, कृति चैहान ने रजत पदक व अंशिका अग्रवाल ने कांस्य पदक प्राप्त किया. वहीं सब जूनियर बालक वर्ग में लक्षित भटनागर, सम्राट सिंह, श्लोक अहारी ने स्वर्ण पदक और मनुराज पंडिया ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

संस्था निदेशक दीपक शर्मा, प्राचार्या अंजल शर्मा ने छात्र & छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाइया दी।

Related post