नवोदय विद्यालय मावली में हुई संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

 नवोदय विद्यालय मावली में हुई संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

उदयपुर 25 अप्रैल। जवाहर नवोदय विद्यालय मावली में संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. महबूब अली के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्राचार्य ने खेल प्रतियोगिता की औपचारिक घोषणा कर कहा कि प्रत्येक प्रतिभागी को खेल की भावना से हर खेल को बेहतर तरीके से खेलना चाहिए।

विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक मोहन एम. ने टीम एवं प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। प्रतियोगिता में उदयपुर जिले के अलावा 14 अन्य जिलों से आये प्रतिभागियों ने भागीदारी दी। संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में फुटबाल, कबड्डी व योगा खेलों में छात्रा वर्ग के 15 जवाहर नवोदय विद्यालय की अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 आयु वर्ग की टीमों ने उत्साह से भाग लिया। इस प्रतियोगिता में अंडर 14 व अंडर 17 आयु वर्ग में जनवि, बुन्दी की टीम विजेता रही, जो रीजनल लेवल में भाग लेगी। रिदमिक योगा में जनवि, उदयपुर की छात्राएं विजेता रही। ग्रुप योगा में जनवि पाली की छात्राएं विजेता रही, जो रीजनल लेवल में भाग लेंगी। अंडर 14, 17 व 19 आयु वर्ग में कबड्डी खेल में 36 छात्राओं का चयन संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. महबूब अली ने विजेता व उप विजेता छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। आभार सुनिल महर्षि ने जताया। मंच संचालन गजेसिंह ने किया।

Related post