होटल मैनेजमेंट विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

 होटल मैनेजमेंट विद्यार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

पेसिफिक अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी के पेसिफिक होटल प्रबंधन महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय एडवांस एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर काहुत के माध्यम से मोबाइल प्लेटफार्म पर एकाउंटिंग क्विज का आयोजन किया गया.

क्विज के अंतर्गत एकाउंटिंग के सिद्धांतो, ट्रैंनिंग व लाभ-हानि अकाउंट, बैलेंस शीट, बैंक समाधान विवरण, डेप्रिसिएशन इत्यादि से सम्बन्धी 50 प्रश्न पूछे गए. क्विज के माध्यम से विद्यार्थियों की त्वरित और सटीक उतर देने की क्षमता की जांच हुई क्योकि प्रत्येक प्रश्न के लिए मात्र 20 सेकेंड का की समय निर्धारित किया..

क्विज का संचालन  डॉ. मोहम्मद आबिद ने किया। क्विज के उपरांत उन्होंने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया एवं उन्हें एकाउंटिंग की प्रैक्टिकल बारीकियां बताई. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मरियम f}तीय स्थान पर हितेन व तृतीय स्थान पर हिमांक रहे।

निदेशक विनोद कुमार सिंह भदौरिया एवं डॉ अनुराग मेहता ने सभी विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया तथा साथ ही कहा कि इस प्रतियोगिता के द्वारा विद्यार्थियों को नवीन तकनीकों द्वारा नवीन विषयों को समझने का अवसर प्राप्त हुआ तथा साथ ही स्मार्ट एजुकेशन की तरफ विद्यार्थियों का रुझान बढ़ा। सभी विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए।

कार्यक्रम का संचालन सस्न्थान के सह आचार्य शैलेश कुमार मैंथ्युज़ और सह आचार्य डॉक्टर मेहंदी शर्मा ने किया।

Related post