रॉकवुड्स हुई वेस्ट जोन विद्यालयों की अमेरिकन फील्ड सर्विस मीट
रॉकवुड्स विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वेस्ट जोन रीजन की अमेरिकन फील्ड सर्विस मीट का शनिवार को समापन हुआ। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सतत विकास के साधनों की सुरक्षा व वैश्विक स्तर पर नागरिकों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान रहा।
इस कार्यक्रम में पश्चिमी क्षेत्र से कुल 17 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल मोनीष आहूजा व फ्रांस के दूतावास में शिक्षा विज्ञान और संस्कृति के लिए उप परामर्शदाता निकोलस गेराडी रहे। सभी विद्यालयों से आए हुए प्रतिनिधियों व प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपने विचारों को प्रकट करते हुए भविष्य में सतत विकास के साधनों को किस प्रकार बचाया जाए, साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को किस प्रकार बढ़ावा दिया जाए इन सभी मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने सभी अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके विद्यालय के लिए एक गर्व की बात है कि वैश्विक स्तर पर होने वाले इस प्रकार के कार्यक्रम को आयोजित करने का मौका रॉकवुड्स विद्यालय को मिला। कार्यक्रम के दौरान रॉकवुड्स विद्यालय की मुख्य संरक्षिका अलका शर्मा व अनिल शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।