राॅकवु्ड्स स्कूल में TAISI वर्कशाॅप का आयोजन
28 और 29 जनवरी, 2023 को TAISI (द एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल स्कूल्स इंडिया) और रॉकवुड्स स्कूल ने उदयपुर में एक शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया। सम्मेलन का उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में सुधार के लिए शिक्षकों को एक साथ आने और अपने विचारों, अनुभवों और ज्ञान को साझा करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।
अनुराधा मोंगा (TAISI की अध्यक्ष) और अलका शर्मा (सी.पी.एस., रॉकवुड्स हाई और इंटरनेशनल स्कूल की अध्यक्ष) के स्वागत भाषणों के साथ सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हुई।
कॉन्फ्रेंस में पधारे हुए देश एवं विदेश के विभिन्न वक्ताओं ने शिक्षा एवं छात्रों से जुड़े विभिन्न विषयों पर इंटरैक्टिव वर्कशॉप और सत्र का आयोजन किया। सम्मेलन में मंजुला श्रॉफ की पुस्तक “सक्सेस मंत्रा एंड मूजिंग्स” का विमोचन और नीरज भदोतिया का संबोधन भी शामिल था। अनुराधा मोंगा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समारोह का समापन किया।
रॉकवुड्स स्कूल के सहयोग द्वारा TAISI शिक्षक सम्मेलन को सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।