रॉकवुड्स हाई स्कूल नें मनाया ग्रांडपेरेन्ट्स डे
रॉकवुड्स हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी विभाग द्वारा नेशनल ग्रांडपेरेन्ट्स डे के उपलक्ष्य में सितंबर 10, 2022 को विद्यालय में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि उदयपुर शहर के महापौर गोविन्द सिंह टांक ने विद्यालय परिसर में संस्था संरक्षिका अलका शर्मा व संस्था निदेशक अनिल शर्मा के साथ शिरकत की।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रांडपेरेन्ट्स को उद्बोधित किया व नई पीढ़ी के लिए घर के बुर्जुगों के योगदान को सराहा।
संस्था संरक्षिका अलका शर्मा ने दादा – दादी व नाना – नानी को बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाने के गुर बताये।
रंगारंग कार्यक्रम में कई तरह के मनोरंजक खेल आयोजित किए गए जिनमें भाग लेकर सभी बुर्जुग व बच्चों ने आत्मीयता बढ़ाई। हर्षोल्लास के साथ् इस आयोजन में सभी ने भाग लिया व संस्था को सराहा।