महिला उद्यमीयों को बढ़ावा देने के लिए ईवा प्रर्दशनी 14 अक्टूबर से

 महिला उद्यमीयों को बढ़ावा देने के लिए ईवा प्रर्दशनी 14 अक्टूबर से

उदयपुर शहर के अनुपम महिला क्लब की और से महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ईवा 2022 आयोजित किया जा रहा है। क्लब की अध्यक्षा प्रेमा दोषी ने बताया ईवा 2022 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक कृष्णा वाटिका, आरके सर्किल के पास आयोजित होगा।

उपाध्यक्ष ममता वोहरा ने बताया कि 2 साल कोरोना की वजह से क्लब की गतिविधियां थम सी गई थी लेकिन अब जब स्थितियां सामान्य होने पर प्रदर्शनी की शुरुआत की जा रही है।

क्लब की सचिव मीनू तलेसरा ने कहा की प्रर्दशनी में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान के विभिन्न शहरों की महिला उद्यमियों को अपने उत्पाद की प्रदर्शनी और बिक्री के लिए एक अच्छा अवसर मिलेगा।

Related post