जिला स्तरीय दो दिवसीय इन्स्पायर आर्ट प्रदर्शनी 2022 सूचना केन्द्र में शुरू
उदयपुर, 9 सितंबर। उदयपुर के ऋषभदेव विवेकानंद केंद्र विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित आर्ट की जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ शुक्रवार को जिला सूचना केंद्र की कलादीर्घा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव व एडीजे कुलदीप शर्मा व प्रधानाचार्य डीके गुप्ता के आतिथ्य में हुआ।
विद्यालय के ड्राइंग टीचर रामचंद्र शर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्रों द्वारा निर्मित पेंटिंग, स्केचिंग, नेचर ड्राइंग, वेक्टर आर्ट, मॉडर्न आर्ट, होम आर्ट, मॉडर्न आर्ट फिग्रोसी एवं नॉन फिगरेटिव आर्ट, आर्ट इंटीग्रेटेड एजुकेशन की भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। यूनाइटेड नेशन 17 गोल्स पर आधारित पेंटिंग की भी प्रदर्शनी लगी।
जिला स्तरीय प्रदर्शनी में उदयपुर जिले के एमएमपीएस, सेंट एंथोनी स्कूल, सेंट मैथ्यू स्कूल, स्टेप बाय स्टेप एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के 500 विद्यार्थियों ने आर्ट एग्जीबिशन का अवलोकन किया।
इस अवसर पर कलाविद् प्रो. सुरेश शर्मा, प्रो.एल.एल.वर्मा, सीनियर आर्टिस्ट ललित शर्मा, दिनेश उपाध्याय, हेमंत जोशी एवं संदीप पालीवाल सम्मानित किया गया। आरएसडब्ल्यूएम मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.बी.खटोड़ ने प्रदर्शनी आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।