रॉकवुड्स में मनाया गणतंत्र दिवस
चित्रकूट नगर स्थित रॉकवुडस स्कूल में 74 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने झंडारोहण कर कार्यक्रम का आगाज किया। सभी सदन के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी गई। राजस्थानी परंपरा का निर्वहन करते हुए सुंदर राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति छात्राओं द्वारा दी गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ड्रिल प्रदर्शन व स्कीपिंग रोप थे। बच्चों ने नृत्य के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया। स्वतंत्रता दिवस के बारे में विद्यालय की छात्रा हितिक्षा जोशी ने मुख्य जानकारी दी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर अनेक खेलों में उच्च प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान भी किया गया। अनवी पारीक ने उल्टे गाने गाकर एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बना कर विद्यालय का नाम रोशन किया उसे भी विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया।
रॉकवुड्स इंटरनेशनल की प्राचार्या वसुधा नीलमणि ने बच्चों को समझाया कि तुम ही भावी युग निर्माता हो। संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने सभी अभिभावकों व विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।