नेशनल तैराकी में उदयपुर की इशिका का जलवा


गुजरात के राजकोट में आयोजित हुई सी.बी.एस.ई नेशनल तैराकी प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप खेलगांव में प्रषिक्षण ले रही इषिका रामस्नेही ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मैडल जीत उदयपुर को गौरवान्वित किया है.
तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने बाताया कि अंडर 19 बालिका वर्ग में इशिका रामस्नेही ने ने 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण एवं 100 मीटर बे्रस्ट स्ट्रोक में रजत पदक प्राप्त किया। सी.बी.एस.ई नेशनल में बालिका वर्ग में कई वर्षो बाद पदक प्राप्त हुआ।
इशीका की इस उपलब्धि पर ललित सिंह झाला खेल अधिकारी महाराणा प्रताप खेलगांव, राजस्थान तैराकी संघ के सचिव चन्द्रगुप्त सिंह, उपाध्यक्ष विनोद सनाढ्य जिला तैराकी संघ सचिव प्रदीप आमेटा एवं खेलगांव के प्रषिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत (बाक्सिंग), रिना पुरोहित (योगा), शिवांगी (शूटिंग), जितेन्द्र सिंह भाटी (स्केटींग), भुपेन्द्र सिंह (जीम), खेमराज गमेती (टेनिस), उशा आचरज (बास्केटबाल), शाहरुख खान (क्रिकेट) एवं अन्य सभी प्रषिक्षको एवं कार्यालय कार्मिकों ने इशिका को शुभकामनाए दी।