एच.जी फाउंडेशन द्वरा लगाये कैंप में ग्रामीणों को ई-श्रम और आयुष्मान से जोड़ा

 एच.जी फाउंडेशन द्वरा लगाये कैंप में ग्रामीणों को ई-श्रम और आयुष्मान से जोड़ा

कैलाशपुरी ग्राम पंचायत कार्यालय में मूनवास गाँव के ग्रामीणों के लिए दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया जहाँ सभी को सरकारी स्कीमों के तहत ई-श्रम और आयुष्मान कार्ड से जोड़ा गया एवं उनका तत्काल पंजीकरण किया गया I यह कार्यक्रम एच जी फाउंडेशन की ओर से एच जी इंफ़्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड के सीएसआर प्रोजेक्ट एच. जी. केयर अडॉप्शन ऑफ विलेज प्रोग्राम के तहत कार्यान्वयन सहयोगी संस्था मोइनी फ़ाउंडेशन द्वारा किया गया.

फाउंडेशन की मीडिया प्रभारी नेहा पुरोहित ने बताया कि एग्जिक्यूशन टीम से लक्की छाबड़ा, मोनिका योगी, गौरव साल्वी, पुष्पेंद्र सिंह, मेडिकल डिपार्टमेंट की आशा सहयोगिनी शीला नागदा व उदयपुर स्कूल ऑफ़ सोशल वर्क के वालंटियर स्टूडेंट अजय शर्मा, भरत चौधरी, भावेश कलाल चौधरी और नरेंद्र कुमार चौधरी ने कैंप में उपस्थित सभी ग्रामीणों को इन सरकारी स्कीमों की जानकारी और लाभ बताके हाथों-हाथ उनका पंजीकरण किया।

सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर आयुष माहेश्वरी ने बताया कि कैंप के दौरान मुनवास गांव के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में कुल 128 जनों ने आयुष्मान भारत योजना और 106 जनों ने ई-श्रम योजना में पंजीकरण करवाया।

सरपंच नारायण गमेती ने एच.जी. फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे कैम्प से ग्रामीणों को हो रहे लाभ की सराहना की एवं राज्य में चल रही विभिन्न राज्य सरकार एवं भारत सरकार की योजनाओं के बारे में बताया I

एच जी इंफ़्रा के जनरल मैनेजर राकेश भरद्वाज ने कैम्प में उपस्थित रहकर गाँववासियों को मिलने वाले विभिन्न सुविधाओं के बारे में अवगत करवाया और साथ ही गाँव में संस्थान द्वारा किए जा रहे इन्फ्रा के कार्यों की भी जानकारी देते हुए सरपंच व गाँव वासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related post