बैंक ऑफ बड़ौदा रिटायर्ड ऑफिसर्स का अनूठा प्रयास
– ग्रामीणों के बीच बांटी खुशियां
बैंक ऑफ बड़ौदा रिटायर्ड ऑफिसर्स एसोसिएशन उदयपुर यूनिट की ओर से दीपावली के अवसर पर बूझड़ा के समीप पोप्ल्टी गांव में जाकर वहां के कम आय वाले आदिवासी लोगों को खुशियां बांटी।
सचिव डालचंद सिंघवी ने बताया कि इस अवसर पर यहां 200 ग्रामीणों एवं बच्चों को दीपक मोमबत्ती सहित मिठाई एवं फुलछडी के पैकेट्स, 50 नई साडि़यां, 51 नये पेंट पीस एवं 45 नये स्वेटर पेन पेंसिल बॉक्स आदि बांटे गये।
इस कार्य में अंचल अध्यक्ष प्रकाश जैन, उदयपुर युनिट के अध्यक्ष विपिन पारिख तथा उप सचिव बी.एल.इन्दावत आदि का सहयोग रहा। अंत में बी’एल.जैन ने सभी का आभार जताया।