राजस्थान मिशन 2030 : पुलिसकर्मियों से लिए गए सुझाव

 राजस्थान मिशन 2030 : पुलिसकर्मियों से लिए गए सुझाव

उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल के मार्गदर्शन में राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत गोवर्धन विलास पुलिस थाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय की अध्यक्षता एवं पुलिस उपाधीक्षक की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। 

बैठक में पुलिस थाने पर चयनित पुलिस मित्रों, ग्राम रक्षकों, सुरक्षा सखियों, विषय विशेषज्ञों तथा प्रबुद्धजनों से राजस्थान मिशन 2030 के अनुसार मुख्य लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में गिर्वा तथा कोटडा सर्कल के 10 पुलिस थानों के थानाधिकारियों तथा समूहों ने ऑनलाईन माध्यम से बैठक में भाग लेकर सुझाव दिए। 

बैठक में यूनिसेफ के बाल संरक्षण सलाहकार सिन्धु बिनुजीत द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से बाल संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए संरचनात्मक एवं प्रक्रियात्मक गतिविधियों के लिए नियमित प्रशिक्षण तथा जागरूकता अभियानों के लिए सुझाव दिए। थानाधिकारी टीडी व उपस्थित प्रबुद्धजनों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Related post