द रेडियेंट एकडेमी से विद्यार्थियों का नीट 2022 मेें उल्लेखनीय प्रदर्शन

 द रेडियेंट एकडेमी से विद्यार्थियों का नीट 2022 मेें उल्लेखनीय प्रदर्शन

रेडिएंट से मेघल मेहता की 29 वीं रैंक  

नीट (यूजी) 2022 के परिणाम एनटीए के द्वारा घोषित किए गए जिनमें रेडिएंट के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। मेघल मेहता की आॅल इंडिया रैंक  346 (जनरल कैटेगिरी)एवं एआईआर – 29 (जनरल इडब्लूएस) रही। उन्होने 720 में से 690 अंक प्राप्त किए।

मेडिकल हेड जम्बू जैन ने बताया कि अन्य चयनित छात्रों में प्रतिभा मेघवाल की एआईआर – 371 ;एससीद्ध , कशिश भारद्वाज एआईआर – 14173, दिवा शाह एआईआर – 24592 रही। गत वर्ष भी रेडिएंट की छात्रा अदिति हिगंर के 676 अंक थे।

संस्थान से कुल 18 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। इस अवसर पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया जिसमें निदेशको में कमल पटसारिया, नितिन सोहाने एवं शुभव गालव ने विद्यार्थियों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।  

Related post