द रेडिएंट एकेडमी के 31 विद्यार्थियों का एसटीएसई 2021 में चयन

 द रेडिएंट एकेडमी के 31 विद्यार्थियों का  एसटीएसई 2021 में चयन

द रेडिएंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने एसटीएसई 2021 के परिणामों में स्वर्णिम सफलता हासिल की है। रेडिएंट की विद्यार्थी ईशा कोठारी (एमडीएस स्कूल) ने उदयपुर जिले में सर्वाधिक 172 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। ईशा के साथ संस्थान के कुल 31 विद्यार्थियों का  भी चयन हुआ है.

द रेडिएंट एकेडमी  के  निदेशक शुभम गालव ने बताया कि 7  विद्यार्थियों  ईशा कोठारी, लक्षित जैन, शीर्ष अग्रवाल, हर्षवर्धन सिंह राठौर, तनीश पोरवाल, दिशिता दशोरा एवं चहल मेहता ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है.

द रेडिएंट एकेडमी  के निदेशक कमल पटसारिया ने जानकारी  दी कि  24 विद्यार्थियों अनुभूति जैन, अवंतिका चौधरी, नीव पोहानी, जय मिश्रा, जाहन्वी मेहरचन्दानी, जयंत मालवी, नमन कोठारी, सोम्यराज सिंह दालावत, अवि मेहता, अर्चित गोयल, हार्वी जैन, गर्वित कोठारी, रिचा सिंह, कार्तिक जैन, मीत परमार, गार्गी यादव, रिषिता जोधावत, फातिमा आल्वी, मयंक शेखावत, हिती चपलत, लक्ष्य मंत्री, हर्ष जैन, आकाश जैन एवं संयम हुमाद ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अपना चयन सुनिश्चित किया.

द रेडिएंट एकेडमी  के निदेशक  जम्बू जैन व नितिन सौहाने ने यह दांवा किया है कि उदयपुर के इतिहास में यह पहली बार है कि एक ही संस्थान से 31 विद्यार्थियों  का चयन हुआ है  सभी विद्यार्थियों  ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, द रेडिएंट एकेडमी के अनुभवी शिक्षकों अनिल गौतम, लेखा गुप्ता, रोहित मुन्दरा, कीर्ति परदेशी, सना पठान, मुक्ता जैन एवं हेमन्त शर्मा  व द रेडिएंट एकेडमी के  पाठ्यक्रम , स्टडी मेटेरियल की गुणवता को दिया है.

Related post