चीरवा टनल के पास सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत
रविवार देर शाम शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में चीरवा टनल के पास एक कार ट्रक के पीछे से टकरा गई, हादसे में कार सवार दो दोस्तों की मौत होगई. एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार पूरी तरह श्रतिग्रस्त हो गई.
जानकारी के अनुसार कार सवार गौरव प्रजापत (32) और संपत लोहार (27) नाथद्वारा की तरफ जा रहे थे तभी अचानक उनकी चार आगे चल रही ट्रक से टकरा गई. गंभीर घायल युवको को अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई.
मृतक गौरव प्रजापत बदला सरपंच का देवर है साथ ही विद्याभवन महाविद्यालय बडगांव छात्र संघ का अध्यक्ष भी रह चुका है.