उदयपुर में बढ़ रहे कोविड मौत के आंकड़े, लगातार दूसरे दिन 3 और मौतें
उदयपुर में आज लगातार दूसरे दिन फिर 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की मौत हुई है.
सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि आज तीनो मरीज़ो में से एक 73 वर्षीय पुरुष, एक 72 वर्षीय महिला एवं एक 57 वर्षीय पुरुष है. तीनों ही कोमोरबिड पेशंट थे जिन्हें एक से ज़्यादा बीमारियां थी.
डॉ खराड़ी ने बताया कि 73 वर्षीय पुरुष और 72 वर्षीय महिला की मौत गीतांजलि अस्पताल में इलाज के दौरान हुई वहीं 57 वर्षीय पुरुष का इलाज पेसिफिक अस्पताल में चल रहा था.
कल दिनांक 29 जनवरी को भी तीन मौते हुई थी, जिनमे एक महिला और दो पुरुष थे और तीनों की आयु 60 वर्ष से कम थी.
अब तक ज़्यादातर मौते गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की ही हुई है परंतु इस तरह लगातार हो रही मौतें चिंता का विषय है. उदयपुर जिले में अब तक कोरोना से कुल 767 मौतें हो चुकी है.
आज 3075 सेम्प्ल्स में से कुल 496 पॉजिटिव मामले सामने आये है जिनमे 254 शहरी एवं 242 ग्रामीण क्षेत्र के है.
1 Comment
Maanav smaaj me Bhay, Murkhtaa or Tanaashahi apne Charam par he…
Comments are closed.