Digiqole Ad Digiqole Ad

जिला कलेक्टर ने यूआईटी के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

 जिला कलेक्टर ने यूआईटी के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण


शीघ्र शुरू होगा नीमच माता रोप-वे का काम

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने आज जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया एवं सभी प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

कलक्टर ने पर्यटन विकास की दृष्टि से तैयार किये जाने वाले नीमच माता रोपवे के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा इस संबंध में अनुमति एवं आवश्यक कार्रवाई को तत्काल पूरा करते हुए रोप वे का निर्माण शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए.
 उन्होंने लेकसिटी मॉल से सुभाष नगर तक निर्माणाधीन सड़क का जायजा लिया और वहां आ रहे भूमि संबंधी प्रकरणों की चर्चा करते हुए इनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए.

कलेक्टर मीणा ने सुभाष नगर से आयड़ नदी पर वेंटेड कॉजवे निर्माण को देखा और इससे आमजन को हो रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इसके पश्चात कलेक्टर ने सेवाश्रम ओवरब्रिज सम्बन्धी निर्माण कार्य की प्रगति देखी और बकाया कार्य  का जायजा लिया और इस कार्य को शीघ्र पूरा करते हुए आमजन को राहत प्रदान करने की बात कही.

उन्हें महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से माली कॉलोनी तक सड़क निर्माण कार्य व महाराणा प्रताप कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय की  योजनाओं की नीलामी के संबंध में जानकारी प्राप्त की और समय पर नीलामी प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान यूआईटी सचिव अरुण कुमार हसीजा ने इन निर्माण कार्यों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी.
इस दौरे के दौरान अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजीव कुमार शर्मा एवं अन्य अभियंता व अधिकारियों ने कलक्टर को विकास कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी.

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *