’’एनटीएसई द्वितीय चरण में रेडिएंट का कब्जा’’ रेडिएंट के 9 सितारों का सम्मान किया

 ’’एनटीएसई द्वितीय चरण में रेडिएंट का कब्जा’’ रेडिएंट के 9 सितारों का सम्मान किया

एनसीईआरटी द्वारा घोषित एनटीएसई द्वितीय चरण के परिणामों में रेडिएंट के 9 सितारों ने परचम लहराया। एनटीएसई प्रथम चरण मे 13 बच्चों ने सफलता अर्जित की थी व द्वितीय परिणाम में 9 बच्चों ने सफलता अर्जित की जो संस्थान का 70 प्रतिशत सफलता का अनुपात है। सभी चयनित विद्यार्थियों को माला व उपरना ओढाकर सभी का सम्मान किया गया। कोविड समय में कठिन समय होते हुए भी बच्चों ने परिश्रम के साथ सफलता अर्जित की जो कि उदयपुर से सबसे ज्यादा चयन कराने वाला एक मात्र संस्थान है।

रेडिएंट के शुभम गालव ने बताया कि चयनित छात्रों में अर्नव गौतम, अक्षांश कुमावत, अपूव सामोता, यतार्थ डांगी, हर्ष सुथार, निहारिका भाटी, रजत बदारिया, मानसी ग्रोवर एवं हिमांशी भण्डारी है। सभी विद्याथियों ने रेडिएंट के मार्गदर्शन में कक्षा 11 वीं के साथ एनटीएसई द्वितीय चरण की परिक्षा दी तथा सफलता प्राप्त की। इस प्रकार के परिक्षाओं में भागीदारी से आने वाली आईआईटी एवं नीट परिक्षाओं की तैयारी आसान हो जाती है।

एनसीईआरटी के द्वारा चयनित छात्रों को कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं के साथ 1250 रूपये प्रतिमाह एवं ग्रेजुएशन के दौरान 2000 रूपये प्रतिमाह दिए जाने का प्रावधान है। इस बार परिक्षा का कट आॅफ जनरल – 140, ओबीसी – 122, एससी – 113, एसटी – 105, ईडब्ल्यूएस की 109 अंक रही है।

निदेशको मे कमल पटसारिया नितिन सोहाने, जम्बू जैन एवं शुभव गालव ने षिक्षकों में अनिल गौतम, लेखा गुप्ता, रोहित मुन्दड़ा, कीर्ति परदेषी, सना खान, मुक्ता जैन एवं हेमन्त शर्मा का अभिावादन किया एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। रेडिएंट के नये बैच प्रारम्भ हो रहे जिसके रजिस्ट्रेषन सेक्टर-3 एवं ऐष्वर्या काॅलेज से प्राप्त कर सकते है।

Related post

1 Comment

  • Great achievement radiant academy

Comments are closed.