उदयपुर जिला साइकिलिंग संघ की कार्यकारिणी निर्वाचित: जितेंद्र सचिव, रघुवीर सिंह अध्यक्ष

 उदयपुर जिला साइकिलिंग संघ की कार्यकारिणी निर्वाचित: जितेंद्र सचिव, रघुवीर सिंह अध्यक्ष

राजस्थान राज्य साइक्लिंग संघ के तत्वाधान में आज उदयपुर जिला साइक्लिंग संघ की जिला स्तर कार्यकारिणी हेतु चुनाव करवाए गए जिसमे उदयपुर के साइक्लिंग क्लब्स ने हिस्सा लिया।

निर्वाचन समिति में जिला ओलंपिक संघ के विनोद साहू, जिला स्पोर्ट्स काउंसिल के नरपत सिंह चुंडावत, निर्वाचन अधिकारी सैयद दिलावर काजमी, राजस्थान राज्य साइक्लिंग संघ के पर्यवेक्षक रमेश सुथार मौजूद रहे।

निर्वाचन में सर्वसहमति से सचिव पद हेतु जितेंद्र पटेल, अध्यक्ष पद हेतू रघुवीर सिंह गुर्जर, कोषाध्यक्ष हेतू दिग्विजय सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष पद हेतु लवदेव बागड़ी एवं राजेश सिंह, सयुक्त सचिव हेतु अभिजीत सिंह राव, रचित सिंघवी, हिरांश कोठरी एवं मुख्य सदस्य हेतु राहुल रांका, ललित सिंह एवं निधान सिंह यादव निर्वाचित किए गए।

जिला साइकिलिंग संघ के बनने से उदयपुर में आगे साइकिलिंग को प्रोत्साहन देने हेतु विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं अलग-अलग आयु वर्ग में आयोजित कराई जाएगी जिससे आने वाले समय में युवा पीढ़ी में साइकिलिंग के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा साथ ही आगे चलकर राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

Related post