उदयपुर में आयोजित होगा भारतीय नस्ल के श्वानों का डॉग शो
यदि आप डॉग लवर्स है तो आपके लिए यह जानना बेहद ज़रूरी है कि भारतीय नस्लों के श्वान भी वैसे ही समझदार, वफ़ादार और तेज़ होते है जैसे विदेशी नस्ल. और यदि आपके पास भारतीय नस्ल का श्वान है या इनमे रूचि है तो बहुत जल्द उदयपुर में भारतीय नस्लों के श्वानो का एक शो होने जा रहा है.
उदयपुर में पशु पक्षियों की सेवा के लिए तत्पर संसथान उदयपुर एनिमल वेलफेयर बहुत जल्द भारतीय नस्ल के पालतू श्वानो का “डॉग शो” आयोजित करने जा रही है. संसथान के अध्यक्ष कपिल सोनी ने बताया कि इस डॉग शो के पीछे हमारा उद्देश्य समाज में यह संदेश देना है कि भारतीय नस्ल के श्वान भी विदेशी नस्ल के श्वानों की तरह ही समझदार और वफादार होते हैं, आप उन्हें जरूर अपनाएं”.
डॉग शो में हिस्सा लेने के लिए भारतीय नस्ल के पालतू श्वान होना अनिवार्य होगा. यदि आपके पास भारतीय नस्ल का डॉग है और आप इस शो में अपने श्वान को लाना चाहते है तो अपने श्वान का विवरण दर्ज करने के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करेंhttps://tinyurl.com/Udaipuranimalwelfare
इस नम्बर पर संपर्क भी किया जा सकता है +91 6376204936
हालाँकि अभी शो की तारीख तय नहीं है पर इसे आगामी मार्च महीने में रखने का निर्णय लिया गया है। उदयपुर एनिमल वेलफेयर दिसंबर 2020 में स्थापित हुई थी, संस्था का उद्देश्य बेजुबानों के हित में काम करना है, जैसे की फर्स्ट एड ट्रीटमेंट, ट्रीट ऑन स्ट्रीट, एंटी रेबीज vaccination, भोजन पानी उपलब्ध करवाना, लोगों को रेबीज संबंधित जानकारी देना आदि.