’’रेडिएंट द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर भव्य सेमिनार’’ आयोजित


वे विद्यार्थी जो 10वीं कक्षा मे है उन विद्यार्थियों को अब यह सवाल जरूर परेशान कर रहा होगा कि आगे क्या? इन्हीं प्रश्नों के उत्तर लेकर रेडियंट टावर सेक्टर -3 मे करिअर काउंसलिंग सेमीनार का भव्य आयोजन 19 दिसंबर को शाम 5 बजे हुआ ।
इस सेमीनार में 300 विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित हुये। इस सेमीनार मे विद्यार्थियों के कक्षा 10 वीं के बाद विषय का चयन व भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परिक्षाआंे की तैयारी से सम्बन्धित शंकाओं का समाधान किया गया। सेमिनार में रेडिएंट की एक्सपर्ट फैकेल्टी व आई.आई.टी, नीट व सी.ए / सी.एस में चयनित विद्यार्थियो ने उपस्थित अभिभावक व छात्रों के सवालों के जवाब देते हुए डॉक्टर, इंजीनियर या सी.ए / सी.एस बनने की राह को आसान बनाने के सुझाव बताये। कार्यक्रम की शुरूआत वाई.एस. पी डिवीजन हेड व निदेशक ने कक्षा 10 वीं के बाद के सांइस व काॅमर्स के विकल्पों के बारे विस्तृत से बताया।
रेडिएंट के निदेशक कमल पटसारिया व जम्बू जैन ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया व भविष्य होने वाली प्रतियोगी परीक्षा जैसे आई.आई.टी व नीट के बारे में बताया और भारत के प्रतिष्ठित आई.आई.टी व नीट के काॅलेज के बारे में जानकारी दी। और कहा कि किस तरह आई.आई.टी व नीट परीक्षा में अच्छी रेंक हासिल कर जा सकती हैं।
सेमीनार के मुख्य अतिथि व एम.डी.एस के निदेशक शैलेन्द्र सोमानी ने बताया कि विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुरूप विषय चयन करें व जिस भी विषय का चयन किया है उसमें पूरी मेहनत के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करे एवं कक्षा 11 वीं व 12 वीं के साथ-साथ किस तरह योजना बनाकर प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे आई.आई.टी., नीट व सीए/सीएस मे अच्छी रेंक के साथ चयनित होने के बारे में बताया।
रेडिएंट के निदेशक नितिन सोहाने ने विद्यार्थियों को हौसला बढ़ाया और कहा के विद्यार्थी देश के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान होता है। बहुत से विद्यार्थी किसी दबाव में आकर गलत विषय चुन लेते है तो उन्हें भविष्य में काफी कठिनाइयों का सामना देखना पड़ता है।
अतः में रेडिएंट काॅमर्स डिवीजिन के हैड सी.ए. मुकेश धाखेड़ा व अनिश अग्रवाल ने काॅमर्स विषय की भविष्य की सम्भावनाओं के बारे में बतया। एवं कक्षा 11 वीं से ही सीए/सीएस /सीएमए आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर विद्यार्थियों के सवालों के जवाद देकर उन्हें तैयारी को लेकर उत्साहित किया। इस सेमिनार से अभिभावक व विद्यार्थी काफी सन्तुष्ट हुये व रेडिएंट के सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।