विद्यापीठ: ‘‘ क्लीन इंडिया – क्लीन ट्यूरिजम’’  के तहत वर्कशॉप का हुआ आयोजन

 विद्यापीठ: ‘‘ क्लीन इंडिया – क्लीन ट्यूरिजम’’  के तहत वर्कशॉप का हुआ आयोजन

जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के संघटक ट्यूरिजम एवं होटल मैेनेजमेंट विभाग व आईआईटीटीएम ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को प्रतापनगर स्थित आईटी सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव, अतूल्य भारत ‘‘ क्लीन इंडिया – क्लीन ट्यूरिजम ’’के तहत वर्कशाप का आयोजन किया।

आयोजन सचिव डॉ. मधु मुर्डिया ने बताया कि वर्कशॉप में उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क, होटल मैनेजमेंट, प्रबंध अध्ययन संस्थान, आईटी विभाग के 500 से अधिक विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग, नुक्कड नाटक से स्वच्छता का संदेश दिया।

समारोह में स्वच्छता एवं देश के पर्यटन को लेकर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया। विजयी प्रतिभागियों को पर्यटन विभाग भारत सरकार की ओर से गिफ्ट हेम्पर देकर सम्मानित किया गया।

आईआईटीएम ग्वालियर के डॉ. संदीप कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए कहा कि भारत में आने पर्यटनों की पहली पसंद राजस्थान होती है और राजस्थान में मेवाड़ आना उनकी प्राथमिकता रहती है इसलिए हमारी जिम्मेदारी ओर भी बढ जाती है कि हम अपने आस को स्वच्छ रखे और इसके प्रति आमजन को भी जागरूक करे।

वर्कशॉप में स्वच्छ भारत पर बनी फिल्म को भी विद्यार्थियों को दिखाई गई। वर्कशॉप में स्वच्छ भारत पर बनी फिल्म को भी विद्यार्थियों को दिखाई गई। संचालन डॉ. प्रेरणा भाटी ने किया जबकि आभार डॉ. शिल्पा कंठालिया ने जताया। वर्कशॉप में डॉ. शिल्पा कंठालिया, डॉ. दिनेश श्रीमाली, डॉ. नवल सिंह राजपुत, डॉ. विवेक शर्मा, डॉ. विनित जैन, , डॉ. सीता गुुर्जर, डॉ. प्रियंका सोेनी, ललित सालवी, सुरेन्द्र सिंह सहित अकादमिक एवं गैर अकादमी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related post