डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम


डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय उदयपुर के निदेशक डॉ एस. एस. सुराणा ने बताया कि डॉ.भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर द्वारा घोषित बी.ए.एल एल.बी (पंचवर्षीय पाठ्यक्रम ), एलएल.बी. प्रथम एवम द्वितीय वर्ष एवम एलएल.एम. प्रथम व द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ रहा.
डॉ. सुराणा ने बताया कि बी.ए.एल एल.बी (पंचवर्षीय पाठ्यक्रम ) का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा वही एलएल.बी. द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 98.19 %, एलएल.बी. प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम 84.66% , एलएल.एम. प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम 91.66%, एल एल. एम .द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम 89.74 % रहा.
एल एल. एम. द्वितीय वर्ष में प्रज्ञा सिंह सिसोदिया 68.7 % के साथ महाविद्यालय में प्रथम स्थान पर रही, जबकि छात्रा अनुश्री सरूपरिया 65.20 % अर्जित कर द्वितीय स्थान पर रहीं और तीसरे स्थान पर पूजा पालीवाल ने 65% अंक हासिल किए.
एल एल. बी.द्वितीय वर्ष में हरेन्द्र सिंह रॉय 65 % के साथ प्रथम स्थान पर रहे, जबकि छात्रा सुरभि अग्रवाल 64 % अर्जित कर द्वितीय स्थान पर रहीं और तीसरे स्थान पर सानिध्य तोषनीवाल ने 63% अंक हासिल किए.
बी.ए.एल एल. बी.द्वितीय सेमेस्टर में इरम वारसी 76.60 % के साथ प्रथम स्थान पर रही , जबकि छात्रा दिव्यानी राठोड 75.40 % अर्जित कर द्वितीय स्थान पर रहीं और तीसरे स्थान पर दीक्षा राठोड एवम हिया जैन ने 75.20 % अंक हासिल किए.
बी.ए.एल एल. बी.तृतीय सेमेस्टर में दिपान्शा गहलोत 82.80 % के साथ प्रथम स्थान पर रही, जबकि छात्रा भाग्यश्री माली 78 % अर्जित कर द्वितीय स्थान पर रहीं और तीसरे स्थान पर जानवी मीणा ने 76.60 % अंक हासिल किए. महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. क्षेत्रपाल सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय कि बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हैं. अनुष्का ग्रुप के सचिव राजीव सुराणा ने परीक्षा में उतीर्ण विधार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की|