रेडिएंट ’’मेट – ए – थाॅन’’ एडिशन – 2 का पोस्टर विमोचन

 रेडिएंट ’’मेट – ए – थाॅन’’ एडिशन – 2 का पोस्टर विमोचन

द रेडिएंट अकादमी द्वारा 18 जुलाई को रिजनिंग विषय के अन्तर्गत ’’मेट-ए-थाॅन एडिशन – 2’’ ओलम्पियाड का पोस्टर विमोचन किया।

रेडिएंट के निदेशक शुभव गालव ने बताया कि यह परीक्षा 20 अगस्त रविवार के दिन आयोजित की जाएगी । जिसका रजिस्टेªशन शुल्क मात्र 100/- रूपये रखा गया है। परीक्षा का रजिस्ट्रेशन सेक्टर-3 एवं ऐश्वर्या काॅलेज से प्राप्त कर सकते है व क्यू आर कोड स्केन कर के भी आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।

परीक्षा का आयोजन रेडिएंट टाॅवर ओपोजिट एम.डी.एस स्कूल, सेक्टर 3 में रहेगा। जिसमें हर कक्षा (7वी से 10वीं) से प्रथम दस छात्रों पुरूस्कार दिए जाएगे।

पुरूस्कारों में स्मार्टवाॅच, साइंस किट, हैडफोन, बैग बोतल, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र है। सभी विजेता छात्रों को ट्राॅफी ओर सट्रिफिकेट दिये जायेगें व मेट-ए-थाॅन परीक्षा भाग लेने वाले सभी छात्रों को सट्रिफिकेट दिये जायेगें।

रेडिएंट के निदेशकों मे कमल पटसारिया एवं जम्बू जैन ने बताया कि इस प्रकार के आॅलम्पियाड से बच्चों का शैक्षणिक विकास होता है तथा उपहारों से मनोबल बढ़ता है। पोस्टर विमोचन में एम.डी.एस के निदेशक डाॅ. शैलेन्द्र सोमानी, रेडिएंट निदेशक नितिन सोहाने, शिक्षकों में युगांशु जैन, अनित गौतम, लेखा गुप्ता, रोहित मुन्द्रा, मुक्ता जैन आदि उपस्थित थे।

Related post