राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष पहुंचे सेप्टिक टैंक दुर्घटना में जान गँवाने वाले सफाईकर्मियों के घर
उदयपुर 18 जुलाई। राजस्थान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष किशनलाल जैदिया मंगलवार को उदयपुर भ्रमण पर रहे। अधिकारियों की बैठक के पश्चात शाम को वे सेप्टिक टैंक हादसे के दोनों मृतकों के घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
हाल ही में उदयपुर शहर के सज्जनगढ़ क्षेत्र स्थित एक होटल के सेप्टिक टैंक में सफाई के दौरान दो सफाईकर्मियों इंदिरा नगर निवासी विजय हरिजन एवं किशनपोल निवासी महेंद्र छपरवाल की मृत्यु हो गई थी।
अध्यक्ष जैदिया ने दोनों मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और सांत्वना दी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस प्रकरण में आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।