रेडिएंट एकेडमी द्वारा भव्य करियर काउंसलिंग सेमिनार व टॉपर्स टॉक सम्पन्न

 रेडिएंट एकेडमी द्वारा भव्य करियर काउंसलिंग सेमिनार व टॉपर्स टॉक सम्पन्न

रेडियंट अकेडमी द्वारा रविवार 26 मार्च को करियर काउंसलिंग सेमिनार कराया गया जिसमें 1250 विद्यार्थी सअभिभावक उपस्थित हुए। इस काउंसलिंग में अभिभावकों व विद्यार्थियों को अपने करियर से संबंधित सभी डाउट्स एवं शंकाआंे का समाधान किया गया।

सेमिनार में पूर्व में प्रतियोगी परीक्षाओं से चयनित छात्र उपस्थित रहे जिन्होने विद्यार्थियों को बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, साथ ही अभिभावकों को भी बच्चों की किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। रेडिएंट के निदेशक कमल पटसारिया ने इंजिनियरिंग की सबसे बड़ी परीक्षा जेईई के बारे में जानकारी देते हुए इसके स्कोप और टॉप
कॉलेजों के बारे में बताया।

radiant academy seminar

रेडिएंट के निदेशक जम्बु जैन ने मेडिकल फील्ड में स्कोप बताते हुए नीट परीक्षा में सफल होने के टिप्स बताये। इस अवसर पर सेमिनार के मुख्य अतिथी एम.डी.एस स्कूल के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र सोमानी ने अपने अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों को प्रतियोगी परिक्षाओ को पास करने के सलीखे बताये।

कॉमर्स डिवीजन हेड मुकेश दाखेड़ा व अनीश अग्रवाल ने कॉमर्स स्ट्रीम में स्कॉप तथा सीए, सीएस परीक्षाओं की जानकारी दी।
सेमिनार में रेडियंट की फैकल्टी नितिन सोहाने, दिलिप जैन, अतुल भारद्वाज, युगांशु जैन आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर रेडियंट के निदेशक शुभम गाालव ने रेडियंट अकेडमी में चलने वाले कॉर्स, फैकल्टीज़ तथा स्टडी मेंटेरियल के बारे में बताया।

Related post