उदयपुर की एंजल को मिला बाल प्रतिभा सम्मान

 उदयपुर की एंजल को मिला बाल प्रतिभा सम्मान

उदयपुर की एंजल सुखवानी को जोधपुर में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित सम्मान एवं पुरुस्कार समारोह में कला एवं संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला एवम रमेश बोराणा द्वारा बाल प्रतिभा सम्मान स्वरूप प्रशस्त्री पत्र तथा 11 हज़ार रूपये पुरुस्कार राशि प्रदान की गई.

एंजल सुखवानी उदयपुर के सेंट मैरिज स्कूल, तितरडी में आठवीं कक्षा में अध्यनरत है, तथा सदा डांस अकादमी के शास्त्रीय नृत्य गुरु प्रमोद परिहार से पिछले डेड वर्ष से कत्थक नृत्य का प्रशिक्षण ले रही है।

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी, जोधपुर द्वारा आयोजित राजस्थान शास्त्रीय नृत्य तथा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे राज्य के 150 बाल प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. एंजल सुखवानी ने इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया था तथा वह संगीत नाटक अकादमी द्वारा गेस्ट चेयरपर्सन घोषित की गई साथ ही उसे राजस्थान अकादमी द्वारा बाल प्रतिभा के लिए चुना गया।

उल्लेखनीय है कि एंजल ने संस्कृति मंत्रालय मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल द्वारा आयोजित ऑनलाइन डांस म्यूजिक कांटेस्ट & फेस्टिवल 2022 तथा त्रिवेणी कला केंद्र, कटक उड़ीसा राज्य द्वारा दुर्गा महोत्सव पर भी ऑन लाइन शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में भी एंजल सुखवानी ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। एंजल 2016 में जी टीवी के रियलिटी शो इंडिया बेस्ट ड्रामे बाज़ में भी आ चुकी है तथा उदयपुर के द परफॉर्मर्स ग्रुप व क्रिएटिव माइम सोसाइटी के साथ कई नाटकों व मूकाभिनय में भी कार्य कर चुकी है।

Related post