9 घंटे अनवरत कथक डांस कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रही लेकसिटी की 24 बालिकाएं
उदयपुर। कथक आश्रम उदयपुर की ओर से शहर की 24 कथक नृत्यांगनाओं द्वारा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आगामी 19 फरवरी को रॉकवुड स्कूल में लगातार 9 घंटे कत्थक कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का एक सफल प्रयास किया जा रहा है। इन 9 घंटो में ये नृत्यांगनाएं एक निर्धारित 5000 वर्ग फिट में नृत्य करते हुए करीब 15 किलोमीटर का दायरा पूरा करेगी।
कथक आश्रम की निदेशक चंद्रकला चौधरी ने बताया कि विगत 6 महीने से यह नृत्यांगनाएं इस रिकॉर्ड को कायम करने के लिए रोजाना 3 से 4 घंटे प्रेक्टिस कर रही है। शुरुवात में जहां 2 घंटे नृत्य कर 3 किलोमीटर का दायरा पूर्ण किया था, वही अब 10 किलोमीटर पूरा करने में 6 घंटे लगे है। कोशिश यही है कि 9 घंटो में 15 किलोमीटर पूरा कर ले, जिसके लिए बालिकाए पूरी लगन ओर आत्मविश्वास से प्रेक्टिस कर रही है।
रोकवुड स्कूल के निदेशक दीपक शर्मा ने बताया कि नृत्य के लिए रोकवुड स्कूल में 5 हजार स्क्वायर फिट का ट्रैक तैयार किया गया है जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों के आधार पर तैयार किया गया है। शर्मा ने बताया कि 19 फरवरी रविवार सुबह 9:30 बजे रिकॉर्ड टाइम शुरू होगा उससे पहले शनिवार को एक बार फाइनल प्रेक्टिस इसी ट्रेक पर की जायेगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील भी की है कि कथक नृत्य में रिकॉर्ड बनाने जैसे ऐतिहासिक पल में शहरवासी ओर प्रबुद्धजन भी शामिल हो और इन बालिकाओं के लगातार उत्साहवर्धन कर रिकॉर्ड बनने में अपना सहयोग दे।