पाटीदार का केंद्रीय विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में चयन

 पाटीदार का केंद्रीय विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में चयन

उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के सहायक आचार्य डॉ. जी.एल. पाटीदार का हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला में एसोसिएट प्रोफेसर संस्कृत के पद पर चयन हुआ है।

डॉ. पाटीदार वर्तमान में आर्ट्स कॉलेज के सहायक छात्र कल्याण अधिष्ठाता है तथा भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति निवास शिमला के एसोसिएट फेलो भी हैं।

डॉ. पाटीदार का चयन होने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आई.वी. त्रिवेदी ने शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की है तथा कहा कि डायरेक्ट एसोसिएट प्रोफेसर पर चयन होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। डॉ. पाटीदार को राजस्थान सरकार के संस्कृत निदेशालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ संस्कृत पुरस्कार युवप्रतिभापुरस्कार 2022 से सम्मानित भी किया है।

संस्कृत के विकास और विस्तार के लिए एक समर्पित विद्वान के रूप में डॉ. पाटीदार कार्य कर रहे हैं।उनके चयन होने पर अधिष्ठाता प्रो. सी.आर. सुथार, डीन पी.जी. प्रो. नीरज शर्मा, सह अधिष्ठाता प्रदीप त्रिखा, डॉ. गिरिराज सिंह, डॉ. श्रीराम पाण्डेय, डॉ. पी.एस. राजपूत, डॉ. कुँजन आचार्य एवं  समस्त संकाय के सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

Related post