गोगुन्दा में चोरो के गैंग ने कबुली 20 वारदाते, 3 गिरफ्तार
गोगुन्दा थाना पुलिस चोरी एंव नकबजनी की दर्जनों वारदाते करने वाली शातिर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने करीब 20 वारदातों को अंजाम देना स्वीकारा. पुलिस ने बदमाशो से चोरी किया हुआ कई माल बरामद किया है.
गोगुन्दा थानाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि प्रार्थी निवासी श्रीमालियों की मादडी द्वारा रिपोर्ट दज करवाई गई कि अज्ञात छोर उनकी खेत से कुएं की मोटर चुरा ले गए, साथ ही गाँव के दो अन्य लोगो की भी मोटर चोरी हुई.
मामले की जांच करते हुए आसूचना एवं तकनीकी सहयोग के आधार पर प्रकरण में गोगुन्दा एंव सायरा थाना सर्कल में नकबजनी एंव चोरी करने वाली गैंग के 3 सदस्यों गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान चमनाराम निवासी निचली वागुनी थाना सायरा, मुंगलाराम निवासी ईटो का खेत थाना गोगुन्दा, .सोहन निवासी ईटो का खेत थाना गोगुन्दा जिला उदयपुर।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों से सोने व चांदी के जेवर एंव पानी की मोटरे बरामद करने में सफलता हासिल की। अभियुक्तों ने अब तक करीब 20 वारदाते चोरी एंव नकबजनी की कबूल की है। और भी वारदातें खुलने की संभावना है।
स्वीकार वारदातेः-
01. ढुंडी थाना सायरा में दो मकानों से चांदी के जेवर व 10000 रूपये की नकबजनी।
02.बरवाडा थाना सायरा के पास एक ही रात में चार घरो मंे जेवर व 15000रूपयें की की नकबजनी।
03. ढुंडी थाना सायरा में श्री लालु गमेती के घर से 1500 रूपयें की नकबजनी।
04.ढुंडी गांव थाना सायरा मंे शराब के ठेके के पास मकान मंे से चांदी की अंगुठी व 100 रूपये की नकबजनी।
05. करदा अशोक वाटी बालाजी मन्दिर थाना सायरा के पास मकान मंे पेटी तोडी व 500 रूपयें की नकबजनी।
06. पानेर, खरवडो का गुडा पुलिस थाना सायरा में मकान में नकद रूपयें व जेवर की नकबजनी।
07.श्रीमालियो की मादडी थाना गोगुन्दा मंे मन्दिर से दान पात्र मंे 200 रूपये की नकबजनी।
08. घटा माता मन्दिर गोगुन्दा के पास मन्दिर के दान पात्र से 1000 रूपयें की नकबजनी।
09.पानेरियो की भागल पुलिस थाना सायरा में कुएं से एक पानी की मोटर चोरी।
10.पानेरियो की भागल पुलिस थाना सायरा पानी की दुसरी बार कुएं से एक मोटर चोरी।
11. नान्देशमा थाना सायरा से सात माह पूर्व कुएं से एक पानी की बडी मोटर चोरी।
12.पुनावली थाना थाना सायरा से आठ माह पूर्व कुएं से एक पानी की मोटर चोरी।
13. नाहरो का गुडा थाना सायरा से एक वर्ष पूर्व कुएं से एक पानी की मोटर चोरी।
14.ढोल पुलिस थाना सायरा से कुएं से एक पानी की मोटर चोरी।
15.तरपाल पुलिस थाना सायरा से दस माह पूर्व कुएं से एक पानी की मोटर चोरी।
16. जसवंतगढ थाना गोगुन्दा के पंचायत भवन में चोरी का प्रयास।
17.रावमादडा पुलिस थाना गोगुन्दा में सरकारी स्कुल में चोरी का प्रयास।
18.श्रीमालियो की मादडी थाना गोगुन्दा में एक ही रात में तीन अलग अलग कुओं से तीन पानी की मोटरे चोरी।
19. बुझ का नाका थाना गोगुन्दा मंे घर के अन्दर से पांच बकरे चोरी।
20. ढुंडी थाना सायरा में एक घर से रात्रि को 2 बकरे चोरी।
पुलिस टीम सदस्यः- अनिल कुमार थानाधिकारी, गोगुन्दा, हेड कांस्टेबल पवन सिंह, कांस्टेबल रामदयाल, कमलेश (विशेष भूमिका ), ओमप्रकाश, नरेन्द्र कुमार, शिव सिंह, सतीश कुमार (पुलिस थाना हिरणमगरी),लोकेश रायकवाल साईबर सैल, उदयपुर।