रेडियंट अकेडमी के विद्यार्थियों का काॅमर्स आॅलम्पियाड़ में विश्वस्तरीय प्रदर्शन
रेडियंट अकेडमी के विद्यार्थियों ने एसओएफ इंटरनेशनल काॅमर्स आॅलम्पियाड़ में शानदार प्रदर्शन किया है। रेडियंट अकेडमी के अंतराष्ट्रीय स्तर पर 1000 रैंक में 10 विद्यार्थियों का और 2000 रैंक में 21 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
चयन होने वाले विद्यार्थियों में राधिका बांगड़ की अखिल विश्वस्तरीय रैंक 48, आयुष सालवी की अखिल विश्वस्तरीय रैंक 286, चंद्रलेखा शक्तावत की अखिल विश्वस्तरीय रैंक 471, जया मेनारिया की अखिल विश्वस्तरीय रैंक 595, सुजल सिंह मकवाना की अखिल विश्वस्तरीय रैंक 649, मुदित माहेश्वरी की अखिल विश्वस्तरीय रैंक 689, यश सुथार की अखिल विश्वस्तरीय रैंक 744, सचित चेनन की अखिल विश्वस्तरीय रैंक 849, नंदिनि लावटी की अखिल विश्वस्तरीय रैंक 888 हासिल की।
कनिष्का जैन, यश्वी मण्ड़ावत, वाणी रजोरा, चंद्रलेखा शक्तावत, जया मेनारिया तथा आयुष सालवी को अतंराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड़ मेडल आॅफ एक्सीलेन्स एवं राधिका बांगड़ को ज़ोनल मेडल आॅफ एक्सीलेन्स अवार्ड मिला।
विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक डाॅ शैलेन्द्र सोमानी सर ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं आगे भी इसी तरह परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी।