जेएसजी मेवाड़ रीजन ने मनाया ” धन्यवाद – 2023 सम्मान समारोह

 जेएसजी मेवाड़ रीजन ने मनाया ” धन्यवाद – 2023 सम्मान समारोह

45 ग्रुप्स के पदाधिकारियों को सेवा कार्यो के लिए दिए 190 अवार्ड

जैन सोशल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन मेवाड़ रीजन के 2 साल के सफल कार्यकाल के बाद उदयपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में धन्यवाद-2023 कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मेवाड़ रीजन से जुड़े उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तोड़, निम्बाहेड़ा के 45 ग्रुप्स पदाधिकारियों ने शिरकत की। जिसमे 8 संगिनी फ़ोरम और 2 युवा फोरम भी शामिल थे। आयोजन में विभिन्न ग्रुप्स को सेवा कार्यो और विगत 2 साल में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 190 अवार्ड दिए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेएसजी इंटरनेशनल के चेयरमैन अनिल भाई ने कहा कि वर्तमान में इंटरनेशनल फेडरेशन में 87000 सदस्य है। 113 करोड़ सेवा प्रोजेक्ट विगत 2 साल में फेडरेशन ने किये जिसमे 12 करोड़ के सेवा कार्य मेवाड़ रीजन द्वारा किये गए।

जेएसजी मेवाड़ रीजन के चेयरमैन मोहन बोहरा ने कहा कि कार्यक्रम में भीलवाड़ा, चित्तोड़, राजसमंद, निम्बाहेड़ा सहित आस पास के विभिन्न ग्रुप्स के अध्यक्ष, सचिव एवं पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।

आयोजन में मेवाड़ रीजन के संस्थापक चेयरमैन ओपी चपलोत, पूर्व चेयरमेन आरसी मेहता , सुभाष मेहता, आगामी वर्ष 2023-25 के चेयरमैन अनिल नाहर सहित 45 ग्रुप्स के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related post