रेडिएंट एकेडमी की परीक्षा ‘‘स्टार – कोर्मस’ अब पूरे संभाग में

 रेडिएंट एकेडमी की परीक्षा ‘‘स्टार – कोर्मस’ अब पूरे संभाग में

संभाग के होनहार छात्रों को संभागीय स्तर पर शैक्षणिक मंच एवं सम्मान देने के उद्धेष्य के उदयपुर की अग्रणी संस्थान ‘‘द रेडिएंट एकेडमी’’ की परीक्षा ‘‘स्टार – कोर्मस’’ इस वर्ष समस्त उदयपुर संभाग में होगी।

यह परीक्षा उदयपुर के साथ साथ बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, चित्तौडगढ़ एवं प्रतापगढ़ में होगी। द रेडिएंट एकेडमी के सिटी ऑफिस ऐष्वर्या कॉलेज परिसर में डायरेक्टर सी.ए. मुकेश दाखेड़ा, सी.ए. अनिश अग्रवाल, एडवोकेट अभिनव पोखरना एवं सी.ए राधिका सिंह ने ‘स्टार-कोर्मस ’ के पोस्टर एवं ब्रोषर का विमोचन किया।

एकेडमी के डिविजन हैड अभिनव पोखरना ने बताया कि यह परीक्षा समस्त उदयपुर संभाग के कक्षा 11वी एवं 12वी के विद्यार्थियों के लिए दो चरणों में होगी। रजिस्ट्रेषन संस्थान की वेबसाइट पर ऑनलाइन तथा द रेडिएंट एकेडमी के हिरणमगरी और यूनिवर्सिटी रोड कैम्पस पर ऑफलाइन माध्यम से करा सकते है।

यह परीक्षा उन छात्रों के लिए लाभदायक हे जो कोर्मस संकाय में अपना करियर निर्माण करने का लक्ष्य रखते हैं।

Related post