डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के छात्रों ने किया जेल कार्यवाहियों का अवलोकन

 डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के छात्रों ने किया जेल कार्यवाहियों का अवलोकन

डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय के निदेशक डॉ. एस.एस. सुराणा ने बताया कि आज दिनांक 12.11.2022 को 60 छात्र-छात्राओं के दल ने केन्द्रीय कारागार, उदयपुर का अवलोकन किया।

दो घंटे के अवलोकन में जेलर भगवान सहायं मीणा ने छात्र-छात्राओं को केन्द्रीय कारागार में साधारण कारावास, कठोर कारावास व विचाराधीन कैदियों के बैरक, मालखाना, लोहारी उद्योग, खाती खाना, पावरलून उद्योग, लंगर खाना, आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान, मुलाकात कक्ष, वीसी रूम, चिकित्सालय का अवलोकन करवाकर इनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से बताया ।

छात्र-छात्राओं ने कारागार में सश्रम कारावास से दण्डित बन्दियों द्वारा विभिन्न उत्पादों जैसे चित्रकारी, दरिया, टेबल-कुर्सी, निवार, कूलर, पलंग, धागा तथा कपड़ा बनाने की विधि के बारे में जानकारी प्राप्त की । छात्र-छात्राओं द्वारा कारागार में राज्य सरकार द्वारा बंदियों के लिए निर्मित पुस्तकालय तथा कम्प्यूटर लेब का भी अवलोकन किया । मीणा ने बताया की केन्द्रीय कारागार, उदयपुर की 920 कैदियों की क्षमता है परन्तु वर्तमान में 1276 कैदी मौजूद है.

केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बंदियों को कारागार में लाने, कारागार से न्यायालय ले जाने, बंदियों से मुलाकात का समय, पेरोल, बंदियों के अधिकारों तथा खुले कारागृह से सम्बंधित नियमों की जानकारियां प्रदान की, साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा किये गए प्रश्नों का उत्तर देते हुवे उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया । विशेष रूप से छात्राओ ने सहायक आचार्य डॉ. रंजना सुराणा के साथ जाकर महिला कैदियों के बैरक स्थिति और उनसे सम्बंधित निति नियमो की जानकारी प्राप्त की.

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. क्षेत्रपाल सिंह चौहान ने कहा की सैद्धांतिक विधि के अध्ययन के साथ साथ छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान दिए जाने के उद्देश्य से ही महाविद्यालय द्वारा नियमित रूप से शैक्षणिक भ्रमण करवाया जाता है. छात्र-छात्राओं ने केन्द्रीय कारागार का अवलोकन महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. मोहम्मद हारून छीपा , डॉ. राजेन्द्र कुमार मीणा, नवनीत सोलंकी के मार्गदर्शन में किया ।

Related post