रॉकवुड्स स्कूल में इन्टेक पोस्टर मेंकिग व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

 रॉकवुड्स स्कूल में इन्टेक पोस्टर मेंकिग व निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन

रॉकवुड्स स्कूल में गुरूवार को इन्टेक पोस्टर और निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अन्तरविद्यालयी प्रतियोगिता में शहर के 10 विद्यालयों के लगभग 105 बच्चों ने भाग लिया।

इन्टेक प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए संस्था सह संयोजक गौरव सिंघवी ने बताया कि “स्वाधीनता संग्राम में राजस्थान का योगदान” विषय पर पोस्टर बनाकर निबन्ध लिखे गए। राजस्थान के किले, दुर्ग और धरोहर को बहुत खुबसूरती के साथ दर्शाया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन से की गई, इन्टेक संयोजक डॅा. ललित पाण्डे का स्वागत संस्था संरक्षिका अलका शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक दीपक शर्मा ने सभी इन्टेक सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related post