Digiqole Ad Digiqole Ad

खेलगांव को रोल मॉडल बनाएं-कलक्टर

 खेलगांव को रोल मॉडल बनाएं-कलक्टर

महाराणा प्रताप खेलगांव सोसायटी एवं जिला क्रीड़ा परिषद की बैठक गुरुवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। कलक्टर ने खेलगांव के विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए खेलगांव को रोल मॉडल रूप देने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए। वहीं उन्होंने आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों की जानकारी ली और खेल सुविधा विस्तार पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बैठक में खेलगांव में संचालित खेल मैदानों को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने, खिलाडियों के लिए उच्च स्तरीय खेल प्रशिक्षण आयोजित करने, जिले की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने, खेलगांव में साइकलिंग के लिए पोइंट स्थापित करने, वहां बनने रहे वॉकिंग पाथ के साइड में बैंच स्थापित करने, मल्टीपरपज स्टेडियम में हाइटेक सुविधाओं के साथ विभिन्न खेलों से संबंधित खेल सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए कलक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

इसके साथ ही खेलगांव में स्वागत कक्ष, ओपन जिम स्थापित करने के साथ ही वहां बिजली, पानी व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए।

जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने खेलगांव में जारी विकास कार्यों के साथ खेल सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष, एसडीएम गिर्वा सलोनी खेमका, यूआईटी सचिव अरुण हसीजा, स्मार्ट सिटी के एसीईओ प्रदीप सांगावत, समस्त खेलों के प्रशिक्षक सुनिता भण्डारी, दिलीप भण्डारी, अजित जैन, महेश पालीवाल, डॉ. हिमांशु राजौरा, नरपत सिंह, अर्जुन सिंह राठौड़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *