हिस्ट्रीशीटर के अवैध रेस्टोरेंट को जेसीबी से हटाया

 हिस्ट्रीशीटर के अवैध रेस्टोरेंट को जेसीबी से हटाया

हिरणमगरी थाना पुलिस टीम ने सेक्टर-06 के झामर कोटड़ा मैन रोड़ पर एक हिस्ट्रीशीटर के अवैध रूप से बने रेस्टोरेंट को जेसीबी द्वारा हटाया गया.

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री विकास शर्मा द्वारा जिले में हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर व बदमाशांे के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए इन बदमाशों की अवैध प्रोपर्टी व अतिक्रमण ध्वस्त करने बाबत् दिशा-निर्देश दिये गये।

इस क्रम में हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा को सूचना मिली कि थाने के हिस्ट्रीशीटर किरण उर्फ कांचा निवासी पानेरियो की मादडी, हिरणमगरी जिला उदयपुर व उसके सान्थियों द्वारा झामर कोटड़ा मैन रोड़ सेक्टर-06 में राजस्थान आवासन मण्डल की जमीन पर कब्जा कर मनवार नाम से रेस्टोरेंट संचालित किया जारहा है ।

पुलिस टीम द्वारा इस सम्बंध में आवासन मण्डल से पत्राचार किया गया। जिस पर आज डी सी अग्रवाल आवासीय अभियंता, राजस्थान आवासन मण्डल थाने पर अपनी टीम के साथ आये। जिस पर प्रशांत किरण आई.पी.एस. (प्र.शि.क्षु.), शिप्रा राजावत वृत्ताधिकारी वृत्तनगर पूर्व व रामसुमेर मीणा थानाधिकारी, हिरणमगरी मय टीम के मौके पर पहुॅच हिस्ट्रीशीटर के द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को जे.सी.बी से हटाया जाकर राजस्थान आवासन मण्डल का बोर्ड लगाया गया।

हिस्ट्रीशीटर किरण उर्फ कांचा निवासी पानेरियो की मादडी, हिरणमगरी, उदयपुर के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज है

Related post