बिग शॉट रेस्टोरेंट पर पुलिस की दबिश, डी जे साउंड जब्त

 बिग शॉट रेस्टोरेंट पर  पुलिस की दबिश, डी जे साउंड जब्त

शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के न्यू आरटीओ के पास स्थित बिग शॉट रेस्टोरेंट पर शनिवार रात पुलिस द्वारा दबिश दी गई, टीम द्वारा रेस्टोरेंट संचालक के विरुद्ध तेज़ आवाज़ से डीजे चलाने का मामला दर्ज किया गया है, साथ ही कुछ लोगो के खिलाफ शराब पी कर वाहन चलाने का मामला भी दर्ज किया गया.

जानकारी के अनुसार पुलिस को बिग शॉट रेस्टोरेंट में देर रात तक तेज़ आवाज़ से म्यूजिक चलाने, कम उम्र के युवतियों का खुले में शराब सेवन करने एवं ड्रग्स सेवन की सूचना मिली थी जिसपर शिप्रा राजावत वृताधिकारी वृत्त नगर पूर्व के नेत्रत्व में सुखेर थानाधिकारी संजय शर्मा, सूरजपोल थानाधिकारी लीलाराम एवं भूपालपुरा थानाधिकारी हनवंत सिंह सौढा मय टीम बिग शॉट पर दबिश दी.

पुलिस द्वारा बताया गया कि वहां तेज़ आवाज़ में म्यूजिक के साथ कई कम उम्र के युवक युवतियां शराब का सेवन कर रहे थे. पुलिस द्वारा मौके से डी.जे साउंड जब्त कर संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साथ ही कुछ लोगो के खिलाफ शराब पी कर वाहन चलाने का भी मामला दर्ज किया.

रेस्टोरेंट संचालक अमन असनानी ने udaipurwale.com को बताया कि उन्होंने पुलिस कार्यवाही में पूर्ण सहयोग किया, सभी परमिशन, सर्टिफिकेट, और शराब लाइसेंस आदि बताया, पुलिस को न कोई ड्रग्स मिला और न शराब सम्बंधित कोई गेर कानूनी साक्ष्य मिले. अमन असनानी ने बताया कि रेस्टोरेंट तय समय से कुछ मिनट ज्यादा ज़रूर संचालित हुआ जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर डीजे साउंड जब्त किया.

अमन असनानी ने यह भी बताया की आबकारी विभाग द्वारा उन्हें हर शनिवार-रविवार रेस्टोरेंट में शराब सर्व करने की लीगल परमिशन दी गई है, और उन्होंने उसी के अनुरूप रेस्टोरेंट का सञ्चालन किया है.  

Related post