हाईवे पर ट्रक ड्राईवरो को डराते धमकाते 2 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
हाईवे पर ट्रक ड्राईवरो को रोक चाकू दिखा डरा धमकाते हुए दो बदमाशो को सविना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाशो से पूछताछ में एक चोरी की मोटरसाइकिल, चाकू और एयर गन भी बरामद की गई.
थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि थाने के हेड कांस्टेबल अखिलेश्वर कुमार के साथ कांस्टेबल लालुराम और राजेश द्वारा 2 लड़के जो बिना नंबर की मोटरसाइकिल चला रहे थे पर नज़र रखी गई थी. दोनों को हाईवे पर अंतरराजीय ट्रक ड्राईवरो को डरते धमकाते पकड़ा.
पुलिस द्वारा पूछताछ में दोनों ने अपना नाम कन्हैयालाल उर्फ़ वांडिया (19) और राहुल कल्याणा (22) निवासी लाल मगरी बताया, दोनों के कब्ज़े से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, एक चाकू और एक एयर गन बरामद किया गया. अभियुक्तों ने पुलिस को बताया की मोटरसाइकिल चोरी की है और गुजरात से लाये है.
पूछताछ में बदमाशो ने गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के एक सूने मकान से लाखो के गहने और नकदी चुराना, एमबी हॉस्पिटल से एक मोटरसाइकिल चुरा उदियापोल रोड पर रख देना और अन्य वारदात स्वीकार की गई.