उदयपुर में क्राइम: चाकूबाज़ी में एक की मौत, एक घायल  

अम्बामाता थाना क्षेत्र आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की चाकू मार कर हत्या कर दी गई वही एक अन्य युवक घायल हो गया. प्रथम दृष्टया हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को अम्बावगढ़ क्षेत्र के एक होटल के बाहर हुई इस वारदात में आलू फैक्ट्री निवासी अहमद हुसैन की मौत हो गई वही एक अन्य तकरीर अहमद घायल हो गया. हमला करने वाले की पहचान अयूब मठरिया के रूप में हुई है.

बताया जा रहा है कि अयूब और अहमद हुसैन में कुछ महीनो से विवाद चल रहा था. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है

Related post